-
*INDIA CRIME न्यूज एसएसपी एसटीएफ की सटीक रणनीति के आगे लाचार ड्रग माफिया*
*नशे पर लगाम लगाने के लिये एसएसपी एसटीएफ की सटीक रणनीति का परिणाम- बड़े ड्रग माफिया पर लगातार कार्यवाही कर रही है एण्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ।।*
*बरेली के मुख्य नशा तस्कर के साथ लोकल तस्कर गिरफ्तार*
*एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) ने फिर किया 95 लाख की स्मैक के साथ 3 नशे के सौदागर गिरप्तार।।*
*एस.टी.एफ.की ए.एन.टी.एफ. टीम ने थाना सिविल लाईन कोतवाली रुड़की हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किये गये 3 नशा तस्करों से की 317 ग्राम स्मैक की बरामदगी।*
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान”* के तहत बड़े नशा तस्करों की गिरप्तारी एवं *उत्तराखंड में ड्रग्स तस्करी पर लगाम लगाने के लिये एसएसपी एसटीएफ की सटीक रणनीति आयी काम।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि* उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना सिविल लाईन कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए रुड़की रोडवेज बस स्टेशन के पास से 3 व्यक्तियों को मोटर साइकिल सहित 317 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।* अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया कि बरामद की गयी स्मैक को वह बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आए थे। पूछताछ में हरिद्वार निवासी तस्कर शहजाद और आजद ने बताया की उन्होंने यह स्मैक बरेली से मंगवाई थी जिसे रईस अहमद बरेली से लेकर आ रहा था