*INDIA CRIME न्यूज शान्ति भंग करने वाले एक आरोपी के विरुद्ध की गयी कार्यवाही*
*पुलिस टीम को डायल 112 की सूचना प्राप्त हुयी कि आदर्श शिवाजी कालोनी मे धीरेन्द्र के घर झगडा हो रहा है*
*इस सूचना पर पुलिस टीम न्यू आदर्श शिवाजी कालोनी ढंडेरा रुड़की मे पंहुचे तो धीरेन्द्र सिंह उपरोक्त अपनी पत्नी के साथ मारपीट लड़ाई झगड़ा गाली-गलौच कर रहा था*
*जिसके उपरोक्त कर्मगण के द्वारा काफी समझाया बुझाया गया लेकिन उक्त व्यक्ति नहीं माना और उत्तेजित होकर मारपीट पर उतारू हो गया*
उक्त व्यक्ति कोई संगीन अपराध कारित कर सकता था,आरोपी धीरेन्द्र उपरोक्त के विरूद्ध धारा 170 BNSS के तहत कार्यवाही की गयी।
*नाम पता आरोपी*
धीरेन्द्र सिंह पंवार पुत्र श्री वचन सिंह पंवार निवासी गुमानीवाली ऋषिकेश देहरादून।
*पुलिस टीम*
1. कां0 738 रंगमोहन,
2. कां0 705 अनिल चौहान