*INDIA CRIME NEWS पौड़ी के च्वींचा गांव में गैंडी वध का शानदार मंचन, जमकर झूमे लोग*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS पौड़ी के च्वींचा गांव में गैंडी वध का शानदार मंचन, जमकर झूमे लोग*

पौड़ी। उत्तराखंड की लोक संस्कृति और विरासत आज भी लोग संजोए हुए हैं। जहां एक ओर बीते दिन पूरे प्रदेश में बसंत पंचमी की धूम रही,दूसरी ओर गढ़वाल मंडल के पौड़ी जिले के च्वींचा गांव में गैंडी वध का आयोजन किया गया। जिसका संबंध महाभारत काल की घटनाओं से जोड़ा जाता है। जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की और गैंडी वध के मंचन का लुप्त उठाया।

एक सदी से भी ज्यादा समय से मनाया जाने वाला यह त्यौहार च्वींचा गांव की एक अनोखी लोक विरासत है, जो आज भी उत्साहित होकर बड़े धूमधाम से एक मेले के रूप में मनाई जाती है। इस दिन गांव की विवाहित (ध्याणी) को पूजा अनुष्ठान और मेले में आमंत्रित किया जाता है जो अतिथि परंपरा की एक पहचान है। मेले में जो गैंडी वध का मंचन व प्रदर्शन किया जाता है। दरअसल वह महाभारत की कथा का एक छोटा सा अंश है।

ंस्कृति कर्मी व ग्रामीण मनोज रावत अंजुल ने बताया कि कथा का सार इस प्रकार है कि पांच पांडवों के पिता पांडू की मृत्यु के बाद उनके कुल पुरोहित की सुझाई गई एक युक्ति का यह प्रसंग है। पांडू के श्राद्ध के लिए पुरोहित ने पांडवों को यह सुझाव दिया गया कि, वैधानिक परिस्थितियों के अनुरूप श्राद्ध कर्म के लिए गैंडी (मादा गैंडा) की खकोटी की आवश्यकता होगी। लेकिन यह काम जितना उत्तम है, उतना कठिन भी है। गैंडों के समूह में एक विलक्षण गैंडी है, जो हिमालय की कंदराओं में किसी चरवाहे के पास है, उस चरवाहे का नाम नागमल व उसके साथ उनकी देखभाल करने वाली उसकी बहन नागमली है, गैंडी का नाम ‘सीता रामा’ गैंडी है। यह काम कठिन इसलिए है कि नागमल एक बहुत ही बलवान योद्धा है और ‘सीता रामा’ को पांडवों को सौंपने में वह अवश्य ही आनाकानी करेगा, सीतारामा वैसे भी बहुत प्रिय है।

महाभारत काल से जुड़ा पर्व
पौड़ी। पांडव जब पुरोहित की यह बात सुनते हैं तो वह इस गैंडी को साम दाम दंड भेद किसी भी तरह हासिल करने का संकल्प लेते हैं। पांडव भी बलशाली थे तो वह हर चुनौती से लड़ने के लिए तत्पर हो गए और निकल पड़े हिमालय की कंदराओं में घर से निकलकर कई दिन गुजर जाने के बाद भी उन्हें सीताराम का मूल स्थान ढूंढने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आखिरकार उन्हें दूर बीहड़ में गैंडों का एक समूह दिखाई पड़ा। वह बिना देर के वहां पहुंचे। गैंडों के समूह के बीच नागमल और नागमली खड़े थे। जब पांडवों ने यहां आने का कारण बताया तो नागमल गुस्से से लाल पीला हो गया। उसने कह दिया कि किसी भी कीमत पर तुम्हें सीता रामा देना मेरे बस में नहीं है। पांडव भी अपनी जिद पर अड़े थे। बहुत जद्दोजहद के बाद भी जब बात नहीं बनी तो नागमल ने एक प्रस्ताव रखा अगर तुम पांचों पांडव मुझसे युद्ध में जीत गए तो सीतारामा तुम्हारी हो जाएगी। पांडवों ने चुनौती स्वीकार कर ली। मान्यता के अनुसार कई दिनों तक युद्ध चला आखिरकार जीत पांडवों की हुई और सीता रामा गैंडी का वध कर वे वापस लौटे। तत्पश्चात पांडू का श्राद्ध संपन्न हुआ। जिसके बाद इस कहानी का मंचन हम सदियों से करते आ रहे हैं, जो अपने आप में बहुत आकर्षक और अनूठी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *