*INDIA CRIME NEWS रीप की पशु सखियों ने सीखे पशुओं के उपचार के गुर*
*पशुपालन विभाग की ओर से चलाया जा रहा जागरूकता अभियान*
*ग्राम पपड़ासू स्थित गोवंश रक्षाशाला में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन*
रुद्रप्रयाग। पशुपालन विभाग की ओर से ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना की पशु सखियांे को ग्राम पपड़ासू स्थित गौ रक्षा विभाग ट्रस्ट के निराश्रित गोवंश रक्षाशाला में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पशु सखियों को पशुओं से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई, जबकि स्थानीय लोगों को पशुक्रूरता को लेकर भी जागरूक किया गया।
भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय विभाग की ओर से पशुपालन एवं पशुकल्याण जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लोगों को मानवता की पहचान, पशुपालन का सम्मान जैसे स्लोगन से जागरूक करने के साथ ही रीप की पशु सखियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बृहस्पतिवार को पशुपालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की ओर से बद्रीनाथ हाईवे से सटे ग्राम पंचायत पपड़ासू स्थित गौ रक्षा विभाग ट्रस्ट के निराश्रित गोवंश रक्षाशाला में रीप की पशु सखियों को प्रशिक्षण दिया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी रचना थपलियाल ने बताया कि जागरुकता अभियान का उद्देश्य आधुनिक पशुपालन पद्धतियों को बढ़ावा देने व पशु क्रूरुता से बचाव के संबंध में जागरुक करना है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 13 फरवरी तक चलाया जाएगा। ग्राम पपड़ासू में स्थित निराश्रित गोवंश रक्षाशाला में आयोजित प्रशिक्षण में पशु सखियों को टेगिंग करना, जबकि इंजेक्शन लगाना, टेम्परेचर मापना सिखाया गया। इसके अलावा परजीवी नाशक औषधि का वितरण करने के साथ ही निराश्रित पशुओं का टीकाकरण किया गया, जबकि घायल निराश्रित पशुओं का उपचार भी किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी रचना थपलियाल ने कहा कि रीप की सखियों को प्रशिक्षण देने का उद्देश्य यह है कि वे ग्राउंड लेवल पर कार्य करें। जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकत्री ग्रामीण इलाकों में सेवाएं दे रही हैं। ठीक उसी तरह पशु सखियां भी प्रशिक्षण के बाद ग्रामीण इलाकों में पशुओं का ट्रीटमेंट व दवाई वितरण का कार्य करेंगी। इस मौके पर वैक्सीनेटर दुर्गा प्रसाद देवशाली, गौ रक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष रोहित डिमरी, महामंत्री विमल चौहान, राहुल, पशु सखी सीमा देवी, रेखा देवी, अनुजा देवी, रजनी देवी, बीना देवी, सुनीता देवी सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी।