*INDIA CRIME NEWS रोजगार की संभावनाओं से आर्थिकी को मिलेगी मजबूती: राकेश*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS रोजगार की संभावनाओं से आर्थिकी को मिलेगी मजबूती: राकेश*

*पाबौ में जड़ी-बूटी प्रशिक्षण से महिलाओं में खुशी*

*एक दिवसीय शिविर में 80 महिलाओं ने किया प्रतिभाग*

रुद्रप्रयाग। जिला भेषज एवं सहकारी विकास संघ लि के तत्वाधान में ग्राम पंचायत पाबौ में एक दिवसीय जड़ी बूटी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को जड़ी-बूटी के कृषिकरण पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण में पाबौ एवं घंडियाल्का की 80 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
अगस्त्यमुनि ब्लॉक के पाबौ पंचायत भवन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि निवर्तमान जिपंस शीला रावत ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन होना चाहिए। ताकि महिला किसानों को जड़ी-बूटी कृषिकरण के प्रति जागरूक कर उन्हें इससे जोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि जड़ी बूटी के कृषिकरण से किसानों की आर्थिकी मजबूत होगी। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मोहन ने कहा कि धनपुर क्षेत्र में इससे पहले ऐसे कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए। अब इन कार्यक्रमों के आयोजन से क्षेत्र का विकास होगा और महिलाओं को भी रोजगार मिलने की संभावनाएं हैं, जिससे उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी। संघ के सचिव वाचस्पति सेमवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उत्तराखंड सरकार की जड़ी-बूटी योजनाओं के बारे में सभी प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही स्थानीय महिलाओं से जड़ी-बूटी उत्पादन में सक्रियता से भाग लेने की अपील की। कृषि विज्ञान केंद्र जाखधार के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ संजय सचियान ने जड़ी बूटी उत्पादन फल संरक्षण एवं कृषि उत्पादन पर जानकारी दी, जिससे किसानों की आर्थिक में सुधार हो सके। जिला भेषज समन्वयक चंद्रवीर सिंह ने विभाग की योजनाओं के बारे में प्रशिक्षणाथियों को विस्तार से जानकारी देते हुए बड़ी इलायची उत्पादन पर अपना व्याख्यान दिया। इस अवसर उत्तराखंड पलायन आयोग की सदस्य रंजना रावत, डॉ अंशुल आर्य, डॉ अंकित डोंगरियाल, प्रगतिशील कृषक जयप्रकाश सेमवाल एवं कपिल शर्मा, कोऑर्डिनेटर प्रतीक्षा बिष्ट समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *