INDIA CRIME : नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों के साथ किया गया समन्वय गोष्ठी का आयोजन।

Share Button

“ऑपरेशन स्माइल” अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक चमोली/नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों के साथ किया गया समन्वय गोष्ठी का आयोजन।

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में प्रदेश भर में दिनांक 15.10.24 से दिनांक 15.12.24 तक गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, पुरूषों की बरामदगी एवं पुनर्वास हेतु “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 18.10.24 को पुलिस उपाधीक्षक चमोली/नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल “ऑपरेशन स्माइल” संजय गर्ब्याल द्वारा पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में जनपद स्तर पर गठित “ऑपरेशन स्माइल” टीम के सदस्यों, समाज कल्याण, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल कल्याण समिति, स्वास्थ्य विभाग, चाइल्ड हेल्प लाइन, हिमाद संस्था, विधिक कानून सहायता इत्यादि विभाग के सदस्यों के साथ समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया।

“ऑपरेशन स्माइल” अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद स्तर पर 02 टीमों (सर्चिंग टीम एवं टेक्निकल टीम) के साथ विधिक टीम का गठन किया गया है, टीमों को गुमशुदाओं का डाटा उपलब्ध करा दिया गया है। जिसके आधार पर टीम द्वारा ऐसे स्थान जहॉ गुमशुदा व्यक्तियों के मिलने की प्रबल सम्भावना हो जैसे शेल्टर होम्स, आश्रय गृह, धार्मिक स्थलों, बस अड्डे, पर्यटन स्थल, होटलों/ढाबों आदि सम्भावित स्थलों पर तलाशी अभियान चलाया जायेगा एवं गुमशुदाओं की सकुशल बरामदगी की कार्यवाही की जायेगी। पुलिस टीम को निर्देशित किया गया कि नाबालिग गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरुषों के मिलने पर उनकी काउन्सलिंग करायेंगे एवं उनके परिजनों से मिलकर किसी प्रकार की समस्या हो तो उसका निस्तारण के लिये हर सम्भव प्रयास किये जायें।

नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल द्वारा निर्देशित किया गया कि सर्वप्रथम समस्त टीमों द्वारा अपने जनपद के पंजीकृत गुमशुदाओं का पूर्ण रूप से सत्यापन कर लिया जाये। टीमों द्वारा गुमशुदाओं की तलाश हेतु तीन प्रकार से कार्यवाही की जाये। प्रथम अपने जनपद के गुमशुदाओं को तलाश किया जाये। द्वितीय अपने जनपद में स्थापित समस्त सरकारी/गैर सरकारी बाल गृह/नारी निकेतन में रह रहे बालक/बालिकाओं/महिलाओं का सत्यापन कर उन्हें नियमानुसार उनके परिजनों से मिलवाने का प्रयास किया जाये तथा तृतीय सार्वजनिक स्थानों/ढाबे/कारखाने/बस अड्डे/रेलवे स्टेशन/धार्मिक स्थानों/आश्रमों आदि में यदि कोई ऐसा बच्चा/महिला/पुरूष जो गुमशुदा प्रतीत हो, उसे भी नियमानुसार उसके परिजनों से मिलवाने का प्रयास किया जाये।

“ऑपरेशन स्माइल” टीम की सहायता के लिए टेक्निकल सहयोग हेतु सर्विलांस सेल पुलिस कार्यालय में नियुक्त कार्मिकों से भी समन्वय कर कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अभियान को सफल बनाने हेतु सभी के द्वारा पूर्ण सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया गया।

उत्त गोष्ठी में श्री प्रवेश सिंह नेगी (बाल संरक्षण अधिकारी), श्री हिमांशु बडोला (जिला कार्यक्रम अधिकारी), सहायक अभियोजन अधिकारी मनमोहन सिंह, श्रीमती रजनी पंवार (चाइल्ड हेल्प लाइन), श्रीमती प्रभा रावत (हिमाद संस्था गोपेश्वर), उप0नि0 श्री संदीप देवरानी (प्रभारी DCRB/”ऑपरेशन स्माइल”), उ0नि0 प्रमोद खुगशाल (प्रभारी साइबर सैल), रश्मि रावत (वन स्टॉप सेंटर) सहित अन्य अधिकारी एवं जनपद स्तर पर गठित टीम के कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *